
कोरबा। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती का शव उसके प्रेमी के घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। बताया जा रहा है कि, युवती और उसके प्रेमी बीते 5 साल से प्रेम प्रसंग में थे। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह के मुताबिक, मृतिका की पहचान 20 वर्षीय नेहा यादव के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं मृतिका और युवक के परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।