बिलासपुर। बिलासपुर के बुधवारी बाजार में आज तड़के सुबह भीषण आग लग गई, जिससे 55 से अधिक दुकानें व गुमटियां जलकर खाक हो गई। दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। घटना में व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
बुधवारी बाजार में सालों पुराना सब्जी बाजार है, जहां व्यापारियों को अलग से जगह दी गई है। अलग-अलग चबूतरा बनाकर व्यापारियों ने गुमटीनुमा दुकानें बनाई है, जिसमें ऊपर से छप्पर के साथ बोरियों का छज्जा बनाया गया है। मंगलवार की तड़के 2.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मार्केट में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गय़ा। लेकिन तब तक पूरा बाजार जलकर खाक हो गया। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसका पता नहीं चल सका है। आगजनी के नुकसान का अभी अनुमान नहीं है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।