CG NEWS : पिता ने 5 साल की बेटी के सामने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
सरगुजा। जिले में एक पिता ने अपनी 5 साल की बेटी के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब बच्ची अपने पिता को फंदे पर लटका देख रोने लगी तो मामले का पता चला। लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार का रहने वाला रामदेव कोरवा(30) रोजी मजदूरी करता था। बताया गया है कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पहले पत्नी से उसे 5 साल की बेटी है। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी महिला से शादी की थी। दूसरी पत्नी कुछ दिन पहले उसे छोड़कर चले गई थी। इसी बात से वह परेशान रहता था।
जानकारी मिली है कि 23 मार्च को रामदेव अपनी बेटी को लेकर घर से निकला था। उसने अपने परिजनों को बताया था कि वह काम करने जा रहा है। इसके बाद वह रविवार शाम को सरगुजा के बतौली इलाके में पहुंचा। वहां एक कॉलेज के पीछे, एक पेड़ के सामने बच्ची को बिठाया। फिर उसके सामने ही पेड़ पर फंदा बनाकर झूल गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। फिर पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी थी। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में जांच जारी है।