
कोरबा। कोरबा जिला में विद्युत विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर की लाश पड़ोसी जिला शक्ति में मिली हैं। बताया जा रहा हैं कि बीती रात जूनियर इंजीनियर रविवार को विभाग की टीम के साथ विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन करने गया हुआ था। इस दौरान नहर में मूर्ति विसर्जन के दौरान एकाएक जेई लापता हो गया था। जहां गोताखोरों की मदद से आज इंजीनियर की लाश पड़ोसी जिले में मिली है। घटना उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में विद्युत वितरण केंद्र में 17 सितंबर को विश्कर्मा जयंती के अवसर पर विश्कर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई थी। उसके बाद मूर्ति के विसर्जन के लिए बिजली विभाग की गाड़ी में सवार होकर बरपाली से बहने वाली नहर में गए हुए थे। अभी खेती के लिए पानी देने सिंचाई विभाग के द्वारा नहर में पानी छोड़ा गया है। जिसके चलते तेज रफ्तार से पानी नहर में बह रहा है। विसर्जन में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर हनेंद्र सिंह कंवर भी शामिल थे। नहर में विसर्जन के दौरान उतरने पर वे पानी के तेज बहाव मे बह गए। साथ गए लोगों ने शोर मचाने के अलावा उरगा थाने में इसकी सूचना दी। जिस पर थाना प्रभारी सनत सोनवानी एसडीआरएफ व नगर सेना को साथ लेकर पहुँचे और सर्चिंग शुरू की।
रात भर चले सर्चिंग अभियान के बाद आज सुबह घटना स्थल से लगभग 45 किलोमीटर दूर सक्ति के नगरदा में हनेंद्र सिंह कंवर का शव मिला। वे मूलतः उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली दादर कला के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 17 साल की बेटी व 13 साल का बेटा हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया है।