CG NEWS : हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर पटका फिर कुचला, मौके पर मौत
जशपुर। जिले में हाथी के हमले में एक महिला की जान चली गई। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दी। मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सालखाडांड (कोयलाता) का है।
जानकारी के मुताबिक, ठुनकी बाई (52 वर्ष) अपनी बेटी के ससुराल बांसधार अपने पति और दो बेटों के साथ गई हुई थी। वहां से मंगलवार देर रात अपने ग्राम सालखाडांड (कोयलाता) कुटमा पंचायत लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में मक्के के खेत में मौजूद हाथी ने परिवार पर हमला कर दिया। हाथी ने महिला ठुनकी बाई को सूंड से उछालकर पटक दिया और फिर कुचलकर उसकी जान ले ली।
किसी तरह पति और दोनों बेटों ने भागकर अपनी जान बचाई। बुधवार सुबह वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा और पीड़ित परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दी। वन विभाग के अनुसार बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र में 10 से 15 की संख्या में हाथियों के दो दल मौजूद हैं। आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही लोगों को जंगल के रास्ते पर नहीं जाने और रात को घर से बाहर नहीं निकलने की भी सलाह दी गई है।