कोरबा। कटघोरा वनमंडल में हाथी के बच्चे के मौत का मामला सामने आया है। घटना जटगा वन परिक्षेत्र नागोई गांव के सलियाभाठा की है। वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच एवं आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं। आशंका जताई जा रही है कि तालाब के दलदल में फंसने से हाथी के बच्चे की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार घटना रात लगभग तीन बजे की है, जटगा वन परिक्षेत्र के सलियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही, जांच कार्यवाही जारी है ।