
सूरजपुर। जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे है। जहां बीते 24 घंटे में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। वहीं अब तक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 57 हो गयी है। ऐसे में जिले में अब कोरोना का असर स्कूलों तक पहुँच गया है। जहां बीते चार दिनों में जिले के विभिन्न तीन स्कूलों के एक शिक्षिका व दो छात्र कोरोना पॉजिटिव आए है।
जिसमें करवा हायर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका दो दिन की अवकाश लेकर घर पर थी। उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह होम आइसोलेशन में है। वहीं प्रतापपुर माध्यमिक स्कूल का सातवी कक्षा का एक छात्र और गणेशपुर हायर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं कक्षा का एक छात्र संक्रमित मिला है। गणेशपुर के एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्कूल परिसर स्थित प्राथमिक माध्यमिक और उच्चतर विद्यालय के सभी छात्रों का जांच कराया गया और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में बाकी दो स्कूलों में भी जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद एहतियातन सभी शिक्षकों और छात्रों का जांच किया गया है। फिलहाल सभी कोरोना पॉजिटिव छात्र और शिक्षक होम आइसोलेशन में है। वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना नियमों के पालन के साथ कोविड टीकाकरण की लोगों से अपील कर रहे हैं।