Uncategorized
CG NEWS : इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, अब तक 138 इनामी नक्सलियों ने की घर वापसी

दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू अभियान के तहत एक लाख का इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधीक्षक व सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष समर्पण किया। सरेंडर करने वाला नक्सली मुन्ना उर्फ कामा कड़ती नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष था। समर्पित नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय था।
समर्पित मुन्ना पर छः से ज्यादा मामले अलग-अलग थाने में दर्ज थे। बैनर पोस्टर लगाने, पुल पुलिया तोड़ने, रेकी करने, हत्या, व सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग करने जैसे अन्य मामले में शामिल था। इस अभियान के तहत अब तक 138 इनामी समेत कुल 557 नक्सलियों ने समर्पण किया है।