रायपुर। प्रदेश में जारी होने वाले समस्त “ड्राइविंग लाइसेंस” एवं “पंजीयन प्रमाण पत्र” में छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। इसे पॉलीकार्बोनेट आधारित कार्ड पर बनाया जाएगा जिसमें QR कोड होगा और इसका प्रिंट लेज़र प्रिंटिंग की तकनीक से किया जाएगा। जिससे डुप्लीकेट बनाने में भी परेशानी होगी।
भारत सरकार के भूतल एवं परिवहन विभाग (MORTH) द्वारा वर्ष 2019 में जारी अध्यादेश के अनुपालन में एकीकृत ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया जाना है जिसके अंतर्गत परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ ने हाल ही में निविदा प्रक्रिया संपन्न की गई है एवं यह योजना दिनाँक 17/05/2022 से प्रादेशिक स्तर पर प्रारंभ की गई है।
ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रिंटिंग का कार्य “केंद्रीकृत कार्ड प्रिंटिंग एवं डिस्पैच यूनिट” पंडरी रायपुर में किया जाएगा एवं छत्तीसगढ़ सरकार की संकल्पित योजना के अंतर्गत भारतीय डाक के माध्यम से आवदेकों के घर पर प्रेषित किये जाएंगे।
नए प्रारूप के क्यूआर कोड वाले पॉलीकार्बोनेट ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रिंटिंग का कार्य “एम.सी.टी. कार्ड्स एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा किया जाएगा। ये कंपनी मनिपाल कर्नाटका की आईटी कंपनी है. जो की इस क्षेत्र में अग्रणी है। साथ ही इसी प्रकार के कार्य अन्य राज्यों में करती आ रही है।