CG NEWS : मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटो पलटी, 2 बच्चों समेत 3 की मौत
जगदलपुर। चित्रकोट के शिव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो गरदा घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक पवन अपने ऑटो में करीब 15 से अधिक सवारियों को लेकर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। रास्ते में अचानक गरदा घाटी के पास ढलान में ऑटो का ब्रेक नहीं लग पाया और ऑटो अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई। हादसे में ऑटो में सवार 2 बच्चे और एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से बड़े किलेपाल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी लगने के बाद से कोड़ेनार थाना के अलावा लोहंडीगुड़ा की टीम मौके पर पहुंच गई है।