
धमतरी। जिले के मगरलोड विकासखंड के मेघा से मोहदी मार्ग पर पुल के नीचे असिस्टेंट प्रोफेसर की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मृतक के भाई ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मगरलोड पुलिस ने कहा कि मृतक की शिनाख्त असिस्टेंट प्रोफेसर हीराधर साहू (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वो मूल रूप से ग्राम लुगे के रहने वाले थे और फिलहाल करेलीछोटी गांव में रहकर रोजाना नगरी आना-जाना करते थे।
हीराधर साहू नगरी के शासकीय कॉलेज में राजनीति शास्त्र के अतिथि सहायक प्राध्यापक थे। शव संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिला है, इसलिए हत्या की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर हीराधर साहू की बाइक और हेलमेट पड़ी हुई मिली है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि किसी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की हत्या कर लाश पुल से नीचे फेंक दी है, लेकिन एक्सीडेंट के एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों, आसपास के लोगों और मृतक के जानने वालों से पूछताछ कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।