
रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच T20 मुकाबला होने जा रहा है। जिसके लिए आज से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। मैच का टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध है जिसकी हार्ड कॉपी देने के लिए रायपुर के इनडोर स्टेडियम में टिकट कलेक्शन काउंटर बनाए जा रहा है।
रायपुर में होने वाले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का टिकट 3500 रुपए से शुरू होगा। स्टूडेंट के लिए टिकट का दाम 1000 है। वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट की कीमत 25 हजार रखी गई है। इसके अलावा लोअर स्टैंड के लिए 7500, 5000 और 4000 रुपए दाम तय किए गए हैं। साथ ही टिकट की अलग अलग कैटेगरी भी रखी गई है जिसमें सिल्वर 10 हजार, गोल्ड 12 हजार 500 और प्लेटनियम की टिकट 15 हजार में मिलेगी।
कैसे मिलेगी टिकट
ऑनलाइन टिकट पे टीएम प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। बुक करने पर लोगों को पेमेंट के बाद एक डिजिटल रिसिप्ट मिलेगी। इस डिजिटल रिसिप्ट को ले जाकर रायपुर के इनडोर स्टेडियम में बने 6 टिकट कलेक्शन काउंटर में दिखाना होगा। इसे देखने के बाद इनडोर स्टेडियम के काउंटर से टिकट का प्रिंट आउट लोगों को मिलेगा। इसे लेकर मैच देखा जा सकेगा। स्टूडेंट टिकट बुक करने के बाद डिजिटल पेमेंट रिसिप्ट के साथ अपनी स्टूडेंट आईडी भी इनडोर स्टेडियम में दिखाएंगे जिसके बाद उन्हें टिकट उपलब्ध करा दी जाएगी।