CG NEWS : सरकार की ओर से एस्मा लगाए जाने के बाद पटवारियों में आक्रोश, आदेश की प्रतियां जलाई
रायपुर। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारियों पर भूपेश बघेल सरकार ने एस्मा लगा दिया है। इसके बाद आक्रोशित पटवारियों ने गुरुवार को एस्मा आदेश की प्रतियां जला दी। पटवारियों ने शासन की ओर से ESMA लगाए जाने को तुगलकी फरमान बताया है।
ये हैं पटवारियों की आठ मांगें
वेतन विसंगति को दूर कर वेतन में बढ़ोत्तरी की जाए।
वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन किया जाए. राजस्व निरीक्षक के कुल पदों मे 50% पर पटवारियों के वरिष्ठता के आधार पर और 50% पदों पर विभागीय परीक्षा के आधार पर प्रमोशन किया जाए. साथ ही 5 वर्ष पूर्ण कर चुके पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण दिलाया जाए।
संसाधन और भत्ते की मांग।
स्टेशनरी भत्ते की मांग।
अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता की मांग।
पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने की मांग।
मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त की जाए।
बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज ना किया जाए।