
रायपुर। तीन दिन पहले शिवनाथ नदी में डूबी कार का रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलगांव के पास शिवनाथ के छोटी पुल से गिरने के बाद यहां से करीब 300 मीटर की दूरी पर कार मिली। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे रेस्क्यू टीम को सफलता मिली। कार के अंदर केवल एक शव मिला है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 04 एलडब्ल्यू 1177 है जो कि रायपुर जिले का है। मृतक का नाम अमित भंसाली है। एसपी ने कहा कि रेस्क्यू में मछुआरों का महत्वपूर्ण योगदान था, उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
जानकरी के अनुसार, रविवार रात को एक कार छोटे पुल से पार हो रही थी जो अचानक नदी में समा गई। माना जा रहा है कि चालक की लापरवाही से कार नदी में बह गई। रात को एक प्रत्यक्षदर्शी श्याम कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया था। सोमवार सुबह शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार तक चला। इस बीच एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। लगातार तलाश के तीन दिन बाद कार का पता चला। कार पुल से करीब 300 मीटर की दूरी पर मिली। इसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा रस्सियों की मदद से कार को पुल के करीब लाया गया। इसके बाद यहां से कार को क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू के दौरान शिवनाथ नदी के पास हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जो कि पुल के आसपास व नए के पुल के ऊपर जमे हुए थे। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भी खोजने में नाकाम होने के बाद स्थानीय मछुआरों ने मोर्चा संभालते हुए 10 मिनट में ही कार को खोज लिया। एसपी का कहना है कि लगातार तीन दिनों से हम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे थे आखिरकार आज कार शिवनाथ नदी में मिल गया। स्थानीय मछुआरों ने इसमें अच्छा काम किया है। इन सभी लोगों को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।