सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई को लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू के निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पेण्डरखी रेड नदी पुलिया पास 2 व्यक्ति बिना नंबर की मोटर सायकल में अपने पास नशीली मादक पदार्थ इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पेण्डरखी रेड नदी पुलिस के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित तुलेश्वर सोनवानी उर्फ मुन्नु पिता शिवनारायण सोनवानी उम्र 21 वर्ष तथा राकेश सोनवानी उर्फ सोनू पिता शिवनारायण सोनवानी उम्र 25 वर्ष निवासी पुसला, थाना सोनहत, जिला कोरिया को पकड़ा, जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 100 नग व लीजेसिक इंजेक्शन 100 नग कुल 200 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक बृजकिशोर धु्रवा, आरक्षक राजकुमार पासवान, नीरज सिंह, विकास मिश्रा व सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।