क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
CGNaxalAttack:सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बिच मुठभेड़,सुरक्षाबलों ने किया 16 नक्सलियों को ढेर…

प्रविंस मनहर/रायपुर – बस्तर में लगातार हमारे जवानो को सफलता मिल रहा हैं। सुकमा जिले के थाना केरलापाल क्षेत्र में भारी संख्या में माओवादियों होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली जिसके बाद डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी।आज सुबह लगभग 8 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें मुठभेड़ में हमारे जवानो को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। इस मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं। DRG और CRPF के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। मामला केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली का है।
वहीं इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 2 जवान भी जख्मी हुए हैं,जो खतरे से बाहर हैं। ऑपरेशन खत्म होगा, तब सर्चिंग की जाएगी, इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि नक्सलियों को और कितना नुकसान हुआ है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।