डेढ़ साल के बच्चे की सांस नली में अटकी चाय, इलाज के दौरान मौत

मध्यप्रदेश। इंदौर में एक मासूम बच्चे की सांस नली में चाय अटक जाने से मौत हो गई। डेढ़ साल के मासूम को उपचार के लिए उसके परिजन इंदौर के एमवाय अस्पताल लाए थे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की उपचार शुरू किया,लेकिन कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिमरोल के बाईग्राम निवासी राज पिता राजेश प्रजापत को सांस लेने में समस्या के कारण उसके मामा महेश उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाए थे। डॉक्टरों का कहना है कि राज की सांस लेने की नली में चाय अटक गई थी। उपचार शुरू होने के कुछ ही देर में राज की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मां लता ने बेटे और बेटी के लिये चाय बनाई थी। सुबह राज ने चाय पी तो उसे खांसी आई। इसके बाद उसकी सांस बंद हो गई। वह घबराने लगा। मां ने उसकी छाती की मालिश की। फिर सिमरोल के अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने मासूम को इंदौर ले जाने के लिए कहा। एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया।