रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। आज राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का मजमा लगा रहेगा. भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हिमंत विश्व शर्मा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार स्मृति ईरानी केशकाल के लिए रवाना हो चुकी है. केशकाल, फारसगांव, और कोंडागांव में रोड शो करेंगी. दोपहर 1:15 बजे कोंडागांव में आम सभा को संबोधित करेंगी. फिर शाम 4:15 बजे कटघोरा और शाम 6:30 बजे कोरबा में आम सभा को संबोधित करेंगी. कोरबा में ही रात्रि विश्राम करेंगी।वहीं आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पेंड्रा में चुनावी सभा लेंगे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ आ रहे हैं प्रधानमंत्री. सुबह 10:20 बजे डोंगरगढ़ पहुंचे . डोंगरगढ़ में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. सुबह 11:15 पर डोगरगढ़ से मध्य प्रदेश के सिवनी के लिये रवाना हुए .
असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा का छत्तीसगढ़ दौरा
असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा सुबह 11:00 पहुंचेंगे. वो रायपुर एयरपोर्ट में उतरकर सकरी के लिए रवाना होंगे. सुबह 11:40 बजे सकरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. वो दोपहर 01:05 बजे भाटापारा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. दोपहर 2:40 बजे डोंगरगढ़ में रोड शो भी है. वो शाम 6:00 बजे अकलतरा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. बिलासपुर में आज उनका रात्रि विश्राम होगा.
योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन
रायपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां यूपी के फायरब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन है. वो आज सुकमा ,बस्तर, राजनांदगांव का दौरा करेंगे. वो सुकमा और बस्तर में जनसभा संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ राजनांदगांव में रोड शो करेंगे. सुबह 10:30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
इस बार कांग्रेस साफ, भाजपा के घोषणा पत्र से किसानों को मिलेगा फायदा- Brijmohan Agrawal