
यूक्रेन के साथ रूस के तनाव की स्थिति अब युद्ध में बदल गई है। रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर यूक्रेन पर देर रात हमला करना शुरू कर दिया है। यूक्रेन की राजधानी किव, खर्किव, मरियूपोल तथा अन्य शहरों में बम धमाके शुरू हो चुके हैं। इस दौरान इस्केंडर-एम सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलें गिराई गई हैं. राकेट लांचर से भी धमाके किए हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई की औपचारिक घोषणा की. इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी ऑपरेशन में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ जवाबी कार्यवाही का भी संकल्प लिया है. वहीं इस घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र UN ने पुतिन से युद्ध रोकने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रूस अपने सैनिकों को हमला करने से रोके।
यूक्रेन की राजधानी कीव पर क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला होने की जानकारी मिली है. पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए धमकी भी दी कि कोई इस मामले में दखल ना दे, वरना अंजाम बुरा होगा.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. इसलिए रूस स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है. इसका लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है. पुतिन ने यूक्रेन की सेना को कहा है कि वह हथियार डालें और अपने घर जाएं.
कीव से पहले गुरुवार सुबह ही Donetsk में पांच धमाके हुए थे. बता दें कि जिस Donetsk में 5 धमाके हुए हैं, वह उन 2 इलाकों में से एक है, जिन्हें रूस ने नए देश के रूप में मान्यता दी है. धमाकों का यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया.
Footage from Dnepropetrovsk, #Ukraine.
Looks like MLRS fire. #Donetsk #Kyiv #Russia #War pic.twitter.com/8pX0itcz00
— Live Conflict (@LiveConflict) February 24, 2022
बता दें, रूसी सेना के घुसने के बीच यूक्रेन ने अपने यहां मार्शल लॉ लगा दिया है.यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि पुतिन ने पूर्ण पैमाने पर आक्रमण करना शुरू कर दिया है. शांतिपूर्ण यूक्रेन पर हमला हुआ है. यह आक्रामकता का युद्ध है. यूक्रेन इसमें खुद की रक्षा करेगा और जीतेगा.
BREAKING: Massive explosions hit the Ukrainian port city of Mariupol pic.twitter.com/6q9rtel9pF
— BNO News (@BNONews) February 24, 2022
पुतिन ने दी धमकी…
पुतिन ने कहा है कि जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है.