महासमुंद। जिले के सरायपाली के सिंघोड़ा थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इनोवा कार से लाखों रुपए के गांजा की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक सफेद रंग की इनोवा कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये महाराष्ट्र की ओर जाना वाला है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच की जा रही थी। तभी ओडिशा़ की तरफ से एक इनोवा कार महासमुन्द की ओर आती दिखी। जिसे एनएच 53 में ग्राम गनियारीपाली के पास घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे।
इनोवा कार के पीछे डिक्की में खाखी रंग के 80 पैकेट भरा मिला। पैकेटों में कुल 80 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपियों मोहन पांडुरंगी उम्र 23 वर्ष, सिध्दार्थ फुलमाणी उम्र 24 वर्ष निवासी सावली वर्धा महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर 80 किलो ग्राम गांजा कीमती 20 लाख रूपये व इनोवा कार कीमती 10 लाख रूपये, 02 नग मोबाईल कीमती 10000 रुपये, नगदी रकम 2500 रूपये, कुल 30, लाख 12, हजार 500 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र में बिक्री करने ले जाना बताया। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सिंघोडा में कार्रवाई की जा रही है।