CG CRIME : मंदिर में घुसकर मूर्ति से गहनों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
जांजगीर-चांपा। जिले के घिवरा गांव के डोकरी दाई मंदिर में सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पूरा मामला बिर्रा थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, घिवरा गांव के डोकरी दाई मंदिर में शनिवार रात चोरी हुई है। मंदिर के सामने शटर में लगे ताले को तोड़ कर आरोपी मंदिर के अंदर घुसा। सुबह 6 बजे जब पुजारी मंदिर में आरती करने पहुंचा तो तब इसका खुलासा हुआ। मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी चोरी करते दिख रहा है। जिसमें 1 बजकर 42 मिनट पर आरोपी मंदिर मे घुसकर चोरी को अंजाम देता है। आरोपी ने अपने चेहरे पर गमछा भी बांधा हुआ था। जिससे उसकी पहचान ना हो सके।
पुजारी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बिर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही डॉग स्कॉड की मदद से भी जांच-पड़ताल की जा रही है। साइबर सेल की टीम और पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।