अम्बिकापुर। शहर के गोधनपुर स्थित वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाले एक व्यवसायी ने कल रात अपनी पत्नी और साले को बाजार भेजने के बाद घर में अपने पुत्र व पुत्री को जहर दे दिया तथा खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस घटना में व्यवसाई का पुत्र तो बच गया परंतु पुत्री की भी मौत हो गई।घटना का कारण आज्ञात बताया जा रहा है।
इस बारे में बताया जा रहा की है वसुंधरा कॉलोनी में निवासी सुदीप मिश्रा द्वारा गोधनपुर में ही सीमेंट का दुकान चलाया जाता था. कल रात्रि तकरीबन 8व9 बजे के दरम्यान उसने घर पहुंचकर अपनी पत्नी व साले को बाजार भेज दिया। इस दौरान घर में सुदीप अपनी 4 वर्षीय पुत्री व ढाई वर्षीय पुत्र के साथ था। सुदीप द्वारा अपने पुत्र व पुत्री को कुरकुरे में कोई विषैली वस्तु मिलाकर देने के बाद खुद भी घर के ऊपरी मंजिल में जाकर फांसी लगा ली गई।
बाजार से जब उसकी पत्नी वापस लौटी तब परिजनों को घटना के बारे में जानकारी हुई. आनन-फानन में सुदीप को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया. वही दोनों बच्चों को भी अस्पताल ले जाया गया जहां सुदीप तथा उसकी पुत्री को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बालक का उपचार चल रहा है. इस घटना से पूरी कॉलोनी में शोक का वातावरण है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।