सूरजपुर। जिले में एक माह पहले केशवनगर विद्युत क्षेत्रीय भंडार में हुए डकैती मामले का पुलिस ने आज खुलासा किया है. पुलिस ने 23 लाख रूपये कीमती सामान सहित 11 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल 14 और 17 फरवरी के दरमियानी रात केशवनगर स्थित विघुत क्षेत्रिय भण्डार में हथियार से लैस अज्ञात दर्जन भर युवकों के द्वारा बाउण्ड्री के अंदर घुस कर विघुत कंपनी केशवनगर के स्टोर यार्ड में सुरक्षा प्रहरियों को हथियार, राड, डंडा से लैस होकर डरा धमका कर मारपीट कर पुराना 3150 केव्हीए पावर ट्रासफार्मर 14 नग सहित भारी मात्रा में सामान ले गए थे. जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये थी.
मामले की जानकारी के बाद विश्रामपुर पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी इसी बीच घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के कोरबा जिले के होने की मिली थी. लिहाज़ा पुलिस टीम कोरबा के कटघोरा की ओर रवाना हुई थी. वहां पुलिस टीम द्वारा संदेहियों के ठिकानों पर दबिश देकर 11 संदेहियों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की.
आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. हालांकि प्रकरण के अन्य 02 आरोपी अभी फरार हैं. घटना में आरोपियों द्वारा उपयोग में लाया गया दो चार पहिया वाहन और दो मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस 11 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही में जुटी हुई है.