
नई दिल्ली। सोने-चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों में मंगलवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव में 335 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई। इस बढ़त से सोने का भाव 50,969 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया। सिक्युरिटीज के अनुसार, भारतीय रुपये में गिरावट के चलते सोने के भाव में यह बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। गौरतलब है कि सोना पिछले सत्र में 50,634 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
घरेलू सराफा बाजार में मंगलवार को सोने के साथ ही चांदी के हाजिर भाव में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी के भाव में 382 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। इस बढ़त से चांदी का भाव 69,693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 69,311 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
भारतीय रुपये की बात करें, तो मंगलवार को शुरुआती कारोबार में यह यूएस डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 73.15 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।