बिलासपुर। जिले के लाल खदान इलाके में सामूहिक बलात्कार की खौफनाक घटना सामने आई है. जिसके चारों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर लिया। बता दें कि तोरवा थाना अंतर्गत आने वाले लाल खदान क्षेत्र के नाबालिग को चार आरोपियों ने जबरदस्ती क्षेत्र के सुनसान इलाके में लेकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें 2 आरोपियों ने नाबालिग के साथ बलात्कार की थी और दो आरोपी सहयोगी के रूप में वहां मौजूद थे.
इस मामले की जैसे ही सूचना तोरवा पुलिस को मिली तो एसपी के निर्देशन में पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी शुरू की. इस दौरान चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है. वही प्रार्थी से पहचान के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मामले की सूचना देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी गई थी और एक ही दिन के अंदर आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है.