
कोंडागांव। जिले में एक नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 16 साल की नाबालिग 25 अप्रैल की शाम मेला देखने के लिए गई हुई थी। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अगले दिन सुबह थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की थी। नाबालिग का मेला स्थल से ही 2 नाबालिग समेत 5 लड़कों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद बाइक पर जबरदस्ती बिठाकर फरसगांव के बाजार पारा स्थित एक घर में लेकर गए। वहां तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। किसी तरह नाबालिग उनके चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची। परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद बाद घर वालों ने पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश की। जांच के दौरान मंगतू मंडावी (18), मनोज मंडावी (21), भूपेंद्र मरकाम (21) और अन्य 2 नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें मंगतू और मनोज दोनों सगे भाई हैं। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। फरसगांव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।