
रायपुर। राजधानी रायपुर में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. लोग आसानी से ठगों का शिकार बनते जा रहे है. एक नया ठगी का मामला सामने आया है. जहां इस बार ठगों ने बिमा कंपनी के ही कर्मचारी को अपना शिकार बनाया है. जिसके खाते से अज्ञात ठग ने करीबन 52 हजार रूपए उड़ा लिया हैं. यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक इंश्योरेंस कर्मचारी के साथ 51 हजार 854 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने आमानाका पुलिस से की है. और बताया कि अज्ञात धारक ने कॉल किया। जो अपने आप को मधुर कोरियर वाला बताया। फिर एनी डेक्स ऐप डाउनलोड करवाया और खाते से 51 हजार 854 रूपये फर्जी तरीके से आहरित कर धोखाधडी किया है। पुलिस ने इस मामले की शिकायत पर अज्ञात फोन धारक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है.और आरोपी की तलाश में जुट गई है.