
भिलाई। भिलाई के आईआईटी मैदान के पास शुक्रवार रात एक युवक कुछ नशेड़ियों ने चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मलकीत को खुर्सीपार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा मलकीत सिंह (35) फिल्म देखकर बाइक से लौट रहा था। रास्ते में आईआईटी मैदान के पास 5 से 6 युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौज की। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई की, फिर चाकू से वार कर दिया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मलकीत को खुर्सीपार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया, यहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना के विरोध में सिख समुदाय के लोग बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए एएसपी संजय ध्रुव और दूसरे थानों के बल भी वहां पहुंचे। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।