
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशला दत्त बॉलीवुड की लाइमलाइट से काफी दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर वो खासी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटो, वीडियो को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पालतू डॉगी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो काफी क्यूट लग रही हैं, जिसमें वो बता रही है कि उनका टेची माल्टीज 11 जनवरी को 3 साल का हो जाएगा।
त्रिशाला ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि मेरा छोटा बंदर, पूछने वालों के लिए बता दूं इससे मेरा चाय और कप की तरह नाता है और इसका वजन 31ध्2 पाउंड है। और ये आने वाली 11 जनवरी को 3 साल का होने जा रहा है। त्रिशाला के इस फोटो पर उनके फैंस और परिवार के लोग काफी फनी कमेंट कर रहे हैं। उनके इस फोटो पर मौनीत दत्त ने दिल के इमोजी कमेंट की हैं।