कवर्धा के आइसोलेशन सेंटर में ड्यूटी कर रहे 14 शिक्षक संक्रमित, हंगामा भी

कवर्धा। जिले से एक बड़ी खबर मिली है। जिले में बनाए गए आइसोलेशन कॉल सेंटर में ड्यूटी कर रहे 14 टीचर पॉजिटिव मिले हैं। दरअसल, शहर के यूथ क्लब में आइसोलेशन कॉल सेंटर बनाया गया है। यहां से होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके लिए सेंटर में 200 से अधिक टीचर की ड्यूटी लगाई गई है। यह टीचर तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम कर रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी जांच करने के लिए पहुंची और 48 टीचरों के सैंपल लिए गए। इनमें से 14 टीचर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिले में टीचरों के संक्रमित मिलने के बाद से ही हंगामा शुरू हो गया है। टीचर इस सेंटर को बंद करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर रविवार सुबह भी सेंटर के बाहर एकत्र हो गए और प्रदर्शन किया। वहीं छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने भी कलेक्टर, नोडल अधिकारी और शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि काम पर बुलाने की जगह वर्क फ्रॉम होम हो। जो टीचर और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, उन्हें कार्यमुक्त कर आइसोलेट किया जाए।