अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 महतारी एक्सप्रेस के वाहन चालक को बंटी शर्मा( ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण) के द्वारा बुरी तरीके से लाठी डंडे से पीटने का मामला सामने आया है।
दरअसल, बरियों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डिलीवरी केस लेकर 102 महतारी एक्सप्रेस मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ला रहे थे। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने दवाई दुकान के पास 102 वाहन महतारी एक्सप्रेस को खड़ी कर मरीज को एडमिट करने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान मेडिकल दुकान संचालक द्वारा वाहन किनारे करने को कहा गया लेकिन 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन धक्का छाप होने की वजह से वाहन चालक वाहन को जल्दी आगे नहीं बढ़ा पाया। जिसके बाद मेडिकल दुकान के संचालक बंटी शर्मा (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण) और उसके अन्य साथियों के द्वारा वाहन चालक को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
इधर घायल वाहन चालक को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती करवाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।