
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज एक दिवसीय रायपुर दौरे पर पहुंचे हैं. इसी बीच उनके रायपुर आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने काले झंडे दिखाने की घोषणा की थी. जिसकी वजह से पुलिस ने भाजयुमो नेताओं को
वहीं भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर से राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने निकल रहे नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और सभी नेताओं को सेन्ट्रल जेल रायपुर में रखा गया है. भाजपा युवा मोर्चा, ABVP, शिव सेना, बजरंगदल, समेत कई दल के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के दौरे का विरोध किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीबन सैकड़ो कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही कड़ी सिक्योरिटी के बावजूद राहुल गांधी के रायपुर आते ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की कोशिश की।