सुरजपुर। जिले में कुछ दिन पहले घर में किसान की हुई अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या मामले में बसदेई पुलिस ने चचेरे भाई सहीत दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं मामले में संलिप्त एक आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 26 दिसंबर को बसदई चौकी अंतर्गत मृतक भारत राजवाड़े का शव उसके ही घर में सड़ी गली हालत में मिली थी। जिसमें लगातार पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। आज चचेरे भाई सहीत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी मृतक भारत रजवाड़े का चचेरा भाई समय लाल रजवाड़े एवं उसके दो सहयोगी ने मिलकर 17 दिसंबर को ही मृतक भारत राजवाड़े की हत्या करना स्वीकार किया। फिलहाल, पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर एक अन्य आरोपी की पतासाजी करने में जुट गई है।