
बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक बर्तन व्यापारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने के बाद पति ने साले को बुलाया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
देवनंदगर नगर फेस-2 निवासी अजय शर्मा (45) पिता चुन्नीलाल बर्तन दुकान चलाता था। वह घर में अपनी पत्नी- बच्चों व भाई विजय शर्मा के साथ रहता था। उसकी बहन ने मोहल्ले के संजीव वाजपेई (38) पिता विद्याधर से शादी की है। संजीव शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी से विवाद कर मारपीट करता था, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। रविवार की रात करीब 12.30 बजे संजीव शराब के नशे में था। वह अपनी पत्नी को मायके में रखने व सुलह करने की बात कहकर अजय व उसके बड़े भाई विजय को घर बुलाया।
वहीं, संजीव ने चाकू निकाल अपने साले अजय शर्मा पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसके बड़े ने भाई बीच-बचाव किया, जिससे आरोपी संजीव वाजपेई भी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। अजय शर्मा के शव का पंचनामा के उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।