CG बजट सत्र 2025 : अवैध शराब के कारोबार और मौत पर विधानसभा में कांग्रेस का जोरदार हंगामा, वॉकआउट

रायपुर। रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों ने राज्य में अवैध शराब के कारोबार और बिलासपुर के लोफ़ंदी में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत का मामला उठाते हुए हंगामा किया और गृह मंत्री विजय शर्मा के बयान से असंतुष्ट होकर सदन से वॉकआउट किया ।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से बिलासपुर जिले मे शराब सेवन से मौत का मामला उठाया। उन्होंने राज्य के गृह मंत्री से अवैध शराब के अवैध कारोबार और अपराधिक अगतिविधियों मे संलग्न लोगों पर कार्रवाई की जानकारी चाही। उन्होंने अवैध शराब बेच रहे है लोगों पर कार्रवाई करने की माँग की ।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा की गली गली पर लोग शराब बेच रहे है और पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। कार्यवाही करने वाली पुलिस ख़ुद आवकारी विभाग के लोगों के साथ शराब पीकर सो जाते हैं ।
ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने चार पेज का विस्तृत जवाब देते हुए लोफ़ंदी में शराब पीने से मौत को स्वीकार नहीं किया और कहा की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि अन्य कारणों से हुई है । गृह मंत्री ने कहा कि कोई बात छुपाने की नहीं है। उन्होंने कहा की विष्णुदेव साय जी की सरकार
ज़ीरो टॉलरेंस के आधार पर काम कर रही है । पहली बार राज्य में नशे के कारोबार करने वाले लोगो का प्रॉपर्टी अटैच किया गया है।
उन्होंने कहा कि छह सदस्यीय टीम बनी है इस प्रकरण मे रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंतने आरोप लगाया की प्रदेश में शराब की बाढ़ आई है इन्हे रोकना होगा। उन्होंने कहा की
बच्चों के भविष्य ठीक करने के लिए शराब बिक्री रोकनी होगी ,स्कूलों मे शिक्षक शराब सेवन कर पहुचे रहे है।
चर्चा में भाग लेते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा की गृहमंत्री बताये की राज्य सरकार प्रदेश में कच्ची शराब के कारोबार के ख़िलाफ़ क्या कार्यवायी कर रही है। इस पर गृह मंत्री का जो जवाब आया उससे विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और कांग्रेसी सदस्यों ने सदन में नारेबाजी करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया ।