CG Budget Breaking : बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामें के बाद कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पेश किया। इस पर 2 मार्च को चर्चा होगी। इसके बाद सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। गुरुवार सुबह 11 बजे फिर से कार्यवाही शुरू होगी।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16वें सत्र के पहले दिन अंग्रेजी में अभिभाषण पढ़ना प्रारम्भ किया। इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि राज्यपाल जी अंग्रेजी में अभिभाषण का मतलब नहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल के खिलाफ सरकार कोर्ट गई है, उन्हीं से राज्य सरकार अभिभाषण पढ़वा रही है। सौरभ सिंह ने अंग्रेजी में बताया- सरकार आपके खिलाफ कोर्ट गई है।
अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने आरक्षण मामले में कोर्ट में राज्यपाल के खिलाफ लगी याचिका पर हंगामा किया। हंगामे के बीच ही राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ने लगे। बृजमोहन बोले कि सरकार एक राज्यपाल के खिलाफ अदालत गई है। तो अजय चंद्राकर ने कहा जब राज्यपाल पर विश्वास ही नहीं है तो अभिभाषण का क्या मतलब।
पहली बार सदन की कार्यवाही की जानकारी ऐप के जरिए भी मिलेगी और कोरोना काल से बंद दर्शकदीर्घा को पूरी तरह से खोला गया। इससे पहले स्पीकर डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई।