CG BUDGET BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेश किया 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट, लगाई सौगातों की झड़ी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एक लाख 21 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया है। राज्य विधानसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश बजट भाषण में प्रदेश के सभी वर्गों के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
अबतक की प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार हैं।
1. आंगनवाड़ी सेविकाओ का मानदेय 6500 से बढ़ाकर 10 हजार रूपए प्रतिमाह
2. आंगनवाड़ी सेविकाओं को 3000 से 5000 रूपए प्रतिमाह
3. निराश्रित पेंशन- 350 रूपए प्रति महीने से बढ़ाकार 500 रूपए प्रतिमाह
4. नवा रायपुर से दूर्ग तक लाईट मैट्रो परिचालन की घोषणा
5. 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना होगी
6. मनेन्द्रगढ़, जांजगीर, कबीरधाम और गीदम में नए मेडिकल कांलेज खोलने की घोषणा
7. मध्याह्न भोजन रसोईयो को मिलेगे 1800 रूपए प्रतिमाह
8. ग्राम पटेलों को 2 हजार की जगह मिलेगे 3 हजार प्रतिमाह
9. होमगार्ड के मानदेय में बृद्धि
10. उद्यानिकी के लिए नवा रायपुर में सेंटर आंफ एक्सिलेंस बनाने की घोषणा
11. पांच नए जिलो में उपसंचालक कृषि कार्यालय खोले जायेंगे
12. धमधा में बीज प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना होगी।
13. रायपुर में 700 बिस्तर का नया अस्पताल शुरू होगा, 85 करोड़ का प्रावधान
14. रायपुर एवं अंबिकापुर में नए मानसिक चिकित्सालय की होगी स्थापना
15. महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल्या समृद्धि योजना की शुरूआत होगी।
16. पत्रकारों को आवास श्रृण पर मिलेगा ब्याज अनुदान
17. मुख्यमंत्री विरासत धरोहर योजना की होगी शुरूआत
18. भोरमदेव के समीप आदिवासी संग्रहालय की होगी स्थापना
19. चयनित महाविद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई
20. झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की होगी स्थापना
21. 23 नवीन महाविद्यालयों की होगी स्थापना
22. रायपुर एयरपोर्ट के समीप एयरोसिटी की स्थापना होगी
23. नारायणपुर में होगी मलखंभ अकादमी की स्थापना
24. रायपुर में बैडमिंटन अकादमी खुलेगा