
कोरबा। मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर घाट के पास तेज रफ्तार ट्रेलर 30 फिट खाई में जा गिरी. घटना के बाद ट्रक में लगी भीषण आग लग गई. हादसे में चालक रसीद खान और परिचालक मुन्फेद खान गम्भीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही 112 और दमकल वाहन को बुलाया गया. लेकिन टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही ट्रक जलकर खाक हो चुका था. बताया जा रहा है कि ट्रेलर बालको से एलुमुनियम लेकर दिल्ली जा रहा था .ट्रेलर की रफ्तार तेज होने के चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है.
देखें Video :