
कोरबा। जिले में पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर के घंटाघर से लगे हुए एमपी नगर कॉलोनी के 3 मंजिले मकान में पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा शहर के घंटाघर के मध्य एमपी नगर कॉलोनी के 3 मंजिले मकान में लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। जिससे परेशान कॉलोनी वाली ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। जिसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत 7 लड़कियों को पकड़ा है और दो ग्राहक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।