CG Breaking : छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल-प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे, बस्तर-राजनांदगांव में आम सभा की तैयारी…
रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की सीटों के लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अप्रैल के दूसरे हफ्ते से चुनावी दौरा और सभाओं की शुरुआत करेगी। जल्द ही नेताओं का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। ऐसे में संभावना है कि चुनावी सभाओं की शुरुआत इसी सीट से होगी। बस्तर में आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए वहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा होगा।
कांग्रेस को लोकसभा चुनाव की चुनौती बड़ी-
कांग्रेस के पास इस लोकसभा चुनाव में चुनौती बड़ी है। पिछले लोकसभा चुनाव में 11 में से 9 सीट भाजपा ने जीती थी। बस्तर और कोरबा की सीट ही कांग्रेस के हिस्से आई थी। इस बार कांग्रेस छत्तीसगढ़ जीतने की दिशा में पूरा जोर लगा रही है। बस्तर समेत अलग-अलग इलाकों में राहुल गांधी, सोनिया गांधी जैसे बड़े नेताओं की सभा की तैयारी भी की जा रही है।
1 अप्रैल से इतना बढ़ जायेगा शराब का दाम, मदिरा प्रेमियों का फूटा गुस्सा