CG BREAKING : IPS अशोक जुनेजा बने पूर्णकालिक DGP, UPSC से मिली मंजूरी, आदेश जारी…
रायपुर। आईपीएस अशोक जुनेजा अब पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक (DGP) बन गए हैं। इस संदर्भ में यूपीएससी से हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि आईपीएस अशोक जुनेजा अभी तक छत्तीसगढ़ के प्रभारी डीजीपी के तौर पर काम कर रहे थे। अब यूपीएससी की तरफ से पत्र जारी होने के बाद वह पूर्णकालिक डीजीपी बन गए हैं।
यूपीएससी से मंजूरी मिलने के बाद के बाद अब राज्य सरकार ने भी आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब हो अशोक जुनेजा पिछले साल अक्टूबर में डीएम अवस्थी को रिप्लेस कर प्रभारी डीजीपी बनाए गए थे।
राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र में लिखा है-
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित पैनल में से अशोक जुनेजा प्रभारी महानिदेशक को पुलिस महानिदेशक वेतनमान अपेक्स स्केल 2,25,000 प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस महानिदेशक के पद कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 2 वर्ष की अवधि अथवा अन्य आदेश जो भी पहले हो तक के लिए पदस्थ करता है।