दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की, फिर दो को मार डाला

दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा ब्लॉक के पोटाली गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी और तीन गंभीर रूप से घायल किया है। ग्रामीणों का दोष बस इतना था कि वे सड़क- पुलिया तोड़ने से इंकार कर दिया। जानकारी के बाद फोर्स गांव पहुंचकर मारे गए ग्रामीणों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचा रही है। बताया जा रहा है कि तीन ग्रामीणों की हालत गंभीर हैं।
दूरस्थ अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोटाली में बीती रात 15-20 नक्सलियों का समूह पहुंचा था। गांव के चारों पारा से लोगों को बुलाकर मीटिंग ली। इसके बाद पोटाली पुल को तोड़ने तथा सड़क को काटकर क्षतिग्रस्त करने कहा गया। इस काम के लिए ग्रामीण राजी नहीं हुए और कहा कि पुलिया और सड़क बनने से गांव में खुशहाली आ रही है। सभी को राशन लाने, हॉस्पिटल जाने में सुविधा हो रही है।
गांव में शिक्षक और डॉक्टर भी नियमित आ रहे हैं। विध्वंसक वाल यह काम हम अपने गांव में नहीं करेंगे। इस बात नाराज मलांगिर एरिया कमेटी के सचिव मंगडू, कमांडर सोमारू और जयलाल ग्रामीणों से मारपीट करने लगे। सबसे पहले विरोध करने वाले ग्रामीण बजरंग वेट्टी और टिंडो मंडावी के साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव के लिए ग्रामीणों को भी खूब पीटा। इस बीच जोगापारा के बजरंग और टिंडो की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।