
जशपुर। जशपुर में दर्दनाक एक्सीडेंट के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है। इसके दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। इस मामले ने सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं और उन्होंने कहा है कि मामले में कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। सबके साथ न्याय होगा। ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे।
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2021
वहीं इस घटना पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भी ट्वीट कर कहा है कि ये वीडियो बेहद दर्दनाक है. छत्तीसगढ़ में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा। जशपुर एसपी को तत्काल हटाया जाए और कहा कि मृतकों के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और घायलों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए।
ये वीडियो बेहद दर्दनाक है।
छत्तीसगढ़ में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा। जशपुर एसपी को तत्काल हटाया जाए।
मृतकों के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और घायलों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए। pic.twitter.com/wzzHCF06lh
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 15, 2021
इस घटना पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जशपुर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से चर्चा कर उन्हें घायलों के उचित इलाज और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक गंजे से भरी तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचल दिया है. इस दर्दनाक एक्सीडेंट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह से एक तेज रफ्तार कार आई और सड़क पर चल रहे श्रद्धालुओं को रौंधाते हुए आगे निकल गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को रोक कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, तो वहीं पांच गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
इस दर्दनाक एक्सीडेंट के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैला हुआ है। वहीं मृतक और घायलों के परिजनों ने थाने का घेराव भी कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले में ASI को सस्पेंड भी कर दिया गया है।
बता दें जशपुर जिले में दशहरा के दिन गंजे से भरी एक कार ने 25 श्रद्धालुओं को कुचल दिया। जिससे एक की मौत हो गई है, वहीं इस हादसे में 20 लोग घायल हए हैं। जिसमें दो की हालत गंभीर है।
पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हुई थी। इसी दौरान गांजे से भरी एक तेज रफ्तार कार वहां पहुंची और ड्राइवर ने ब्रेक ही नहीं लगाया। ये हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने कार में आग लगा दी। गुस्साए लोगों ने गुमला-कटनी नेशनल हाइवे पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया है।
जशपुर जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं। जिसकी मौत हुई है, उसका नाम गौरव अग्रवाल है। वहीं गाड़ी चला रहे आरोपियों के नाम बबलू विश्वकर्मा, पिता राधेश्याम, 21 साल, सिंगरौली, बैढ़न और शिशुपाल साहू, पिता रामजन्म साहू, 26 वर्ष, निवासी बरगवान, थाना बरगंवा, जिला सिंगरौली हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। घटना के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। साथ ही ये कहा है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा है कि घटना दुखद घटना है। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।