CG Breaking : ACB/EOW ने की एक और बड़ी कार्रवाई, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी कारोबारी पप्पू ढिल्लन गिरफ्तार…
रायपुर : शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी ACB ने की है। दो हजार करोड़ कथित शराब घोटाला मामले में बड़ी खबर आ रही है। शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को हिरासत में लिया है। खबरों के अनुसार लंच के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है। आपको बता दें कि इसी महीने EOW ने त्रिलोक सिंह ढिल्लन के ठिकानों पर दबिश दी थी। त्रिलोक सिंह ढिल्लन को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी कहा जाता था।
नेहरू नगर निवासी शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के बंगले में एसीबी ने छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन घर पर नहीं थे। जांच में एसीबी की टीम को बंगले से 28 लीटर विदेशी शराब मिली। सुपेला पुलिस पप्पू ढिल्लन के बंगले में पहुंची और 28 लीटर विदेशी शराब को आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत जब्त कर लिया। कारोबारी ढिल्लन के बेटे 28 वर्षीय जसजीत सिंह ढिल्लन के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
बावली के अंदर मौजूद हनुमान जी, 400 साल से भी पुराना इस मंदिर का इतिहास #jaishreeram #hanuman #ram