रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2022 पूरी करने के साथ ही कापियों का मूल्यांकन प्रक्रिया भी लगभग पूरा कर लिया है। डाटा प्रोसेसिंग के बाद 10 मई तक परीक्षा के परिणाम आ सकते हैं। बता दें कि कोरोना काल में दो साल बाद परीक्षार्थियों ने इस बार परीक्षा केंद्रों पर बैठकर (आफलाइन) परीक्षा दी है। इसलिए इस बार परीक्षार्थी प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होने पर पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना करा सकेंगे। दो साल तक परीक्षार्थियों ने कोरोना के संक्रमण के मद्देनजर घर बैठे ही परीक्षा दी थी।
बता दें,12वीं की परीक्षा में इस वर्ष रायपुर में 30 हजार 750 और प्रदेशभर में कुल 2 लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इनमें 2 लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि 3 हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वहीं 10वीं की परीक्षा में इस बार रायपुर में 23 हजार 617 समेत प्रदेशभर में 3 लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 3 लाख 77 हजार 667 नियमित और 2 हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।