
रायपुर- असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूजीसी ने बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए पीएचडी करना जरूरी नहीं है.
करोना महामारी के चलते यूजीसी ने सहायक प्रोफेसर के लिए पीएचडी की अनिवार्यता को स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 12 अक्टूबर 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in पर नोटिस जारी कर यह सूचना दी है.
1 जुलाई 2021 से जुलाई 2023 के बीच सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए पीएचडी डिग्री जरूरी नहीं होगी. असिस्टेंट प्रोफेसर के उम्मीदवारों को 2023 जुलाई तक यह फायदा मिलेगा.