CG BIG BREAKING : सरकारी कर्मचारियों के लिए बढ़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई 5% की वृद्धि, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर दी है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कही कि “आप सबके साथ साझा करना चाहूँगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5% की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।”
आप सबके साथ साझा करना चाहूँगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5% की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 6, 2023