CG Assembly Election Results: छत्तीसगढ़ में 6 सीटों पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी ने EVM पर फोड़ा हार का ठीकरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं कांग्रेस ने धरमजयगढ़, खरसिया और खुज्जी की 3 सीटें जीती है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हार गए हैं। उनको भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने उन्हें 17600 वोटों से करारी शिकस्त दी है।
भाजपा से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, सरगुजा के लुंड्रा में प्रबोध मिंज, जशपुर से विष्णु देव साय और रायपुर के अभनपुर से इंद्र कुमार साहू व धरसींवा से अनुज शर्मा को जीत मिली है। वहीं कांग्रेस की ओर से खरसिया से मंत्री उमेश पटेल, धरमजयगढ़ से लालजीत सिंह राठिया और खुज्जी से भोला राम साव ने जीत हासिल की है।
अभनपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू से हारने के बाद विधायक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने ईवीएम पर संदेह जताया है। धनेंद्र साहू ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ईवीएम में गड़बड़ी हुई है। ईवीएम में खेल कर भाजपा जीती है। कांग्रेस जहां से कभी से नहीं हारी, इस बार वहां से हारी है। यह अविश्वनीय है।