
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारिखों का एलान हो चुका है। इसके साथ ही सभी पार्टियों का प्रचार – प्रसार भी तेज हो गया है। लेकिन गरियाबंद में लोगों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।
यह मामला गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के परेवापली गांव में 800 लोगों की आबादी है। यहां के लोगों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। इस गांव में वर्तमान 150 परिवार ही बचे हैं। परेवापाली गांव में 446 मतदाता हैं, जो फिर चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने गांव को सेनमूडा और पंचायत मुख्यालय निष्टीगुड़ा को जोड़ने पक्की सड़क, स्कूल भवन, राशन दुकान, पेय जल, कर्चिया मार्ग पर पुल निर्माण और 45 साल पुराने नहर की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं। 2008 से भाजपा सरकार के सुराज अभियान से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी सरकार ने इनकी मांगें पूरी नहीं की। मांग पूरी नहीं होने के चलते चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है और नेताओं का प्रवेश निषेध का बैनर गांव में लगा दिया है।