
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान आज खत्म हो गया है। नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जबकि अन्य 10 सीटों पर मतदान 8 बजे से शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ के बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर मतदान हुआ। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 20 सीटों में 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।